बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया में धांधली बरतने का आरोप
प्रदेश सरकार की बाल विकास परियोजना के तहत जनपद में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर रिक्त जगह पर भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन आमंत्रित की गई थी, जिसमें थाना बार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चुंनगी की एक युवती ने भी अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था। आरोप है कि उसके प्रतिशत अंक सभी से ज्यादा है, इसके बावजूद उसका चयन नहीं किया जा रहा।

ललितपुर/जनमत। प्रदेश सरकार की बाल विकास परियोजना के तहत जनपद में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर रिक्त जगह पर भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन आमंत्रित की गई थी, जिसमें थाना बार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चुंनगी की एक युवती ने भी अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था। आरोप है कि उसके प्रतिशत अंक सभी से ज्यादा है, इसके बावजूद उसका चयन नहीं किया जा रहा। जबकि अन्य महिलाओं से सुविधा शुल्क लेकर उनका चयन इस प्रक्रिया में धांधली कर किया जा रहा है। उक्त मामले को लेकर पीड़िता ने डीएम को ज्ञापन देकर पूरे मामले की जांच करते हुए अपना चयन करने की मांग उठाई।
बतादें कि ग्राम चुनगी निवासी दीक्षा कुमारी पुत्री काशीराम यादव ने जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि जनपद जनपद के कई आंगनबाड़ी केदो पर कार्यत्रियों की खाली जगह को भरने के लिए शासन द्वारा एक विज्ञप्ति जारी की गई थी। जिसके अंतर्गत उसने ग्राम मावलैन के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत किया था। लेकिन इस दौरान चयन प्रक्रिया में जिम्मेदारों द्वारा भारी अनियमितताएं वर्ती गई, जिससे उसे इस भर्ती प्रक्रिया से वंचित रखा गया और घूस लेकर अपात्रों को इस प्रक्रिया के दौरान चयन किया गया। शिकायती पत्र में अवगत कराया गया है कि हाई स्कूल में उसका 77.83 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 81.6% प्राप्त अंक है, इसके बाबाजूद जिम्मेदारों ने उसका चयन नहीं किया, जबकि चुंनगी की अन्य महिलाओं को कम अंक होने के बावजूदअंक पत्र सहित सत्यापन हेतु विभाग में बुलाया गया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि विभाग द्वारा अन्य महिलाओं से सुविधा शुल्क लेकर उनकी भर्ती करना चाहते हैं, जबकि वह सुविधा शुल्क के देने में असमर्थ है, इसीलिए उसे प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। इस प्रार्थना पत्र के माध्यम से पीड़िता ने जिला अधिकारी से सभी महिलाओं के दस्तावेजों की जांच कर उसे प्रार्थना था के आधार पर भर्ती कराए जाने की मांग उठाई।
REPORTED BY - SURYAKANT SHARMA
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR