लखनऊ विश्वविद्यालय का 68वां दीक्षांत समारोह संपन्न, मेडल पाकर चमके छात्र-छात्राएं

लखनऊ विश्वविद्यालय का 68वां दीक्षांत समारोह आज भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

लखनऊ विश्वविद्यालय का 68वां दीक्षांत समारोह संपन्न, मेडल पाकर चमके छात्र-छात्राएं
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

लखनऊ/जनमत न्यूज। लखनऊ विश्वविद्यालय का 68वां दीक्षांत समारोह आज भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार और सीएसआईआर के पूर्व डीजी वैज्ञानिक शेखर सी. मांडे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की।

दीक्षांत समारोह में उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए छात्रों को सम्मानित किया गया, जिससे उनके चेहरे गर्व और उत्साह से दमक उठे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि यह सम्मान न केवल विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम का परिणाम है बल्कि आने वाले समय में उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करेगा।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने छात्रों को जीवन में अनुशासन, मेहनत और नैतिक मूल्यों को अपनाने की सीख दी।