एक ही सर्प ने 15 वर्षीय किशोरी को एक महीने में 9 बार डसा, दहशत में परिवार
परिजनों के अनुसार, राजेंद्र मौर्य की बेटी को पहली बार 22 जुलाई को खेत में धान की रोपाई के दौरान सांप ने काटा था। इलाज के बाद वह ठीक हो गई, लेकिन इसके बाद से वही सांप बार-बार उसे डस रहा है।

कौशांबी/जनमत न्यूज। भैंसहापर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 15 वर्षीय किशोरी को पिछले एक महीने में एक ही सांप ने 9 बार डसा है। इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है और ग्रामीणों में भी सनसनी फैल गई है।
परिजनों के अनुसार, राजेंद्र मौर्य की बेटी को पहली बार 22 जुलाई को खेत में धान की रोपाई के दौरान सांप ने काटा था। इलाज के बाद वह ठीक हो गई, लेकिन इसके बाद से वही सांप बार-बार उसे डस रहा है। पीड़िता के पिता का कहना है कि जब तक वे बेटी के पास रहते हैं तब तक सांप हमला नहीं करता, लेकिन जैसे ही वह दूर होते हैं, सर्प उनकी बच्ची को डस लेता है। अब तक परिवार इलाज में लाखों रुपये खर्च कर चुका है—जिला अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पतालों और झाड़-फूंक तक का सहारा लिया गया, लेकिन सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।
सोमवार को डॉक्टरों की एक टीम गांव पहुंची और घर का निरीक्षण किया। टीम ने घर के आसपास कीटनाशक पाउडर का छिड़काव करवाया। बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टर अरुण तिवारी ने बताया कि यह नॉन प्वाइजनस स्नेक है, लेकिन किशोरी के पैरों पर जो निशान हैं, वे सांप के काटने के ही हैं। लगातार नौ बार डसे जाने की घटना चिंताजनक और सोचने वाली है।
घटना ने पूरे गांव में भय और कौतूहल का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों के बीच सवाल उठ रहा है कि आखिर एक ही सांप कैसे बार-बार लड़की को निशाना बना रहा है। वहीं, यह भी हैरानी का विषय है कि 9 बार डसे जाने के बावजूद किशोरी अब तक जीवित है। परिवारजन अस्पतालों से लेकर मंदिरों तक हर जगह इलाज और समाधान की तलाश में भटक रहे हैं।