110 ग्राम स्मैक और चोरी की बाइक समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार
अमेठी/जनमत न्यूज। जिले की मोहनगंज पुलिस ने नशे के कारोबार और चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कुल 110 ग्राम स्मैक और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दोनों अभियुक्तों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सौरभ विश्वास और राजकुमार उर्फ राजू, दोनों निवासी थाना मोहनगंज, अमेठी, के रूप में हुई।
तलाशी में सौरभ विश्वास के पास से 65 ग्राम स्मैक और राजकुमार उर्फ राजू के पास से 45 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जब मोटरसाइकिल के कागजात मांगे गए तो वे कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके। सख्ती से पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह बाइक अपने साथी रविन्द्र चौरसिया के साथ मिलकर 21 सितंबर को मेडिकल कॉलेज तिलोई से चोरी की थी। बरामद स्मैक भी रविन्द्र चौरसिया ने ही उन्हें बेचने के लिए दी थी।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है, जबकि फरार साथी की तलाश जारी है।

Janmat News 
