हेमकुंड साहिब में बर्फ की चादर, तीर्थयात्रियों की श्रद्धा चरम पर, आठ दिन में 30 हजार पहुंचे श्रद्धालु
उत्तराखंड के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब में इन दिनों ठंड और बर्फबारी के बावजूद तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

उत्तराखंड/जनमत:उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब इस समय बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है। बीते तीन दिनों से लगातार हो रही रुक-रुक कर बर्फबारी के चलते यहां लगभग तीन इंच तक बर्फ जम चुकी है। सर्द मौसम और शून्य के आसपास तापमान के बावजूद सिख श्रद्धालु हिम सरोवर में स्नान कर दरबार साहिब में दर्शन कर रहे हैं।
25 मई को कपाट खुलने के बाद से अब तक इस पवित्र स्थल पर 30,000 से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। आज आसमान में बादल छाए हुए हैं, लेकिन बर्फबारी और वर्षा फिलहाल नहीं हो रही है।
15,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह गुरुद्वारा सिख धर्म के सबसे पवित्र स्थलों में गिना जाता है। तीर्थयात्रियों की आस्था और श्रद्धा इस कड़ाके की ठंड में भी कम नहीं हो रही है।
हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि इस बार तीर्थयात्रियों की संख्या और उनका उत्साह खासा बढ़ा है। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन से भेंट कर यात्रा की प्रगति साझा की। साथ ही उन्होंने गोविंदघाट में स्थायी पुल के निर्माण की जरूरत पर बल दिया, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही कर चुके हैं।
इसके अलावा, यात्रा पड़ाव घांघरिया में श्रद्धालुओं के लिए दो नए हॉल के निर्माण को मंजूरी मिलने पर उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया।
प्रशासनिक तैयारियों की बात करें तो एसडीआरएफ, एटीएस, और आईटीबीपी की टीमें यात्रा मार्ग के प्रमुख बिंदुओं पर तैनात हैं। राज्य प्रशासन और चमोली जिला प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा, आवास और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं, जिससे हर साल की तरह इस बार भी यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके।