मरीज को एयरलिफ्ट करने पहुंचा हेलीकॉप्टर हुआ हादसे का शिकार

केदारनाथ/जनमत। शिव के धाम केदारनाथ में आज उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब मरीज को एयरलिफ्ट करने पहुंचा हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया।
बता दें कि ऋषिकेश एम्स में मरीजों को एयरलिफ्ट करने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध है। ये विमान केदारनाथ एक मरीज को लाने के लिए पहुंचा था। जानकारी के मुताबिक, इसमें दो डॉक्टर और एक पायलट मौजूद थे। सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। जबकि कुछ दिन पहले भी केदारनाथ में एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी।
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर का पीछे का हिस्सा टूट गया। गनीमत ये रही कि विमान सवार सभी यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक जिस हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई वह ऋषिकेश एम्स का था, जो कि मरीज को लेने केदारनाथ पहुंचा था। लेकिन हेलीपैड से करीब 20 किमी पहले ही इसकी इमरजेंसी लैडिंग करवानी पड़ी। उसी दौरान विमान अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और इसके पीछे का हिस्सा टूट गया।