एसडीएम पट्टी के चेंबर में चली गोली बाल बाल बचे अधिवक्ता व एसडीएम, तहसील में मचा हड़कंप
जिले के पट्टी तहसील में एसडीएम के चेंबर में एक अधिवक्ता ने अधिवक्ताओं पर फायर कर दिया। समय रहते हाथ ऊपर कर देने से वहां मौजूद अधिवक्ताओं की जान बच गई। घटना की जानकारी होते ही पट्टी कोतवाली पुलिस तहसील में पहुंच गई।

प्रतापगढ़/जनमत। जिले के पट्टी तहसील में एसडीएम के चेंबर में एक अधिवक्ता ने अधिवक्ताओं पर फायर कर दिया। समय रहते हाथ ऊपर कर देने से वहां मौजूद अधिवक्ताओं की जान बच गई। घटना की जानकारी होते ही पट्टी कोतवाली पुलिस तहसील में पहुंच गई। अधिवक्ताओं के आक्रोश के चलते एसडीएम पट्टी चेंबर छोड़कर बाहर निकल गए।
बतादें कि पट्टी तहसील में शुक्रवार को दिन में करीब 11:30 बजे एसडीएम पट्टी तनवीर अहमद अपने चेंबर में बैठे हुए थे। इस दौरान उनके चेंबर में अधिवक्ता मनीष तिवारी, बबलू, रवि सिंह, भास्कर तिवारी, सत्यम, प्रदीप पाठक, आशीष तिवारी, उमेश तिवारी आदि अधिवक्ता किसी फाइल को लेकर एसडीएम पट्टी से बातचीत कर रहे हैं थे।
आरोप है कि इस दौरान अधिवक्ता विकास श्रीवास्तव निवासी इलाही चेंबर में आया और किसी बात को लेकर अधिवक्ताओं में कहां सुनी होने लगी। तब तक विकास श्रीवास्तव ने असलहा निकालकर फायर कर दिया। वहां मौजूद अधिवक्ता रवि सिंह ने बताया कि असलहा निकालते ही उन्होंने विकास का हाथ ऊपर कर दिया। जिससे गोली छत पर जा टकराई। तहसील में गोली चलने की जानकारी होने पर कोतवाल आलोक कुमार भारी फोर्स के साथ तहसील पहुंच गए। एसडीएम चैंबर से कारतूस का खोखा पुलिस ने बरामद किया है। जो खोखा देखने से पिस्टल या रिवाल्वर का प्रतीत हो रहा है। तहसील में गोली चलने से तहसील के सारे अधिवक्ता आक्रोशित हैं। तहसील में जमकर नारेबाजी चल रही है।
REPORTED BY - VIKAS GUPTA
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR