रायबरेली में दिनदहाड़े हत्या: पुरानी रंजिश में मुर्तजा को मारी गोली, मौके पर ही मौत; हमलावर फरार

रायबरेली जनपद के डीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब सीएचसी के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

रायबरेली में दिनदहाड़े हत्या: पुरानी रंजिश में मुर्तजा को मारी गोली, मौके पर ही मौत; हमलावर फरार
Published By- Diwaker Mishra

रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट

रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद के डीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब सीएचसी के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मुर्तजा (45 वर्ष) पुत्र मुस्तफा, निवासी पूरे पाठक मजरे बिन्नावां थाना नसीराबाद के रूप में हुई है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी पक्ष अय्यूब और नईम ने घात लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया। हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना उस समय हुई जब मुर्तजा अपनी पुत्री इश्रत जहाँ को ससुराल से लेकर मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहे थे। सीएचसी के पास उन्हें रोककर सीधे गोली मार दी गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

वारदात की सूचना मिलते ही डीह थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुँची और पूरे इलाके का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी, लेकिन पुलिस के मुताबिक मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है और पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है।