युवक की दिन दहाड़े पीट पीट कर की गई हत्या

कौशांबी जिले में सरकारी हैंड पंप में मशीन लगाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया। इस संबंध में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

युवक की दिन दहाड़े पीट पीट कर की गई हत्या

कौशांबी/जनमत। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सरकारी हैंड पंप में मशीन लगाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया। इस संबंध में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बतादें कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के महगांव गांव में सुबह के 10 बजे सरकारी हैंड पंप में मशीन लगाने को लेकर विवाद होने लगा। बातों बातों में विवाद शुरू हुआ जिसने मौके को खूनी संघर्ष में बदल दिया। जमकर लाठी डंडे और लोहे की रॉड से एक दूसरे की पिटाई शुरू हो गई। खूनी संघर्ष के दौरान सैफी नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। दिनदहाड़े हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

 बताया जा रहा है कि मृतक सैफी पर कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं और वह थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी था। दिन दहाड़े हुई हत्या की सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे जिलाधिकारी कौशांबी और पुलिस अधीक्षक कौशांबी ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया और गांव में पैदल मार्च किया। पुलिस अधीक्षक कौशांबी ने बताया की हैंड पंप में मशीन लगाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की मौत हुई है। जिसका अपराधिक इतिहास भी है जिसकी पड़ताल कराई जा रही है। इस संबंध में अब तक पांच आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। घटना के संबंध में मुकदमा लिख अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

REPORTED BY - RAHUL BHATT

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR