फतेहपुर में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन,किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग

फतेहपुर में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन,किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग
Published By - ANKUSH PAL

फतेहपुर (जनमत) :- फतेहपुर जिले में बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की हजारों बीघे फसलें बर्बाद होने के बाद कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतर आई है। आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और कांग्रेस नेताओं का कहना है कि लगातार बारिश से किसानों की फसलें नष्ट हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक नुकसान का सही आकलन नहीं किया गया।

किसानों की हालत दयनीय है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।कांग्रेसी नेताओं ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि तुरंत सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिया जाए, ताकि वे दोबारा अपने खेतों में खड़े हो सकें।कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द नुकसान का आकलन कर मुआवजा नहीं दिया गया, तो पार्टी सड़कों पर उतरकर बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी।