पत्नी को भगा ले गया करीबी दोस्त, पीड़ित ने कहा- '...मेरी भी लाश ड्रम में मिलती

जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपने ही मित्र को धोखा देते हुए उसकी पत्नी को अपने साथ भगा लिया। पीड़ित बिहार के बक्सर जिले का निवासी है। जानकारी के मुताबिक, दोनों दोस्त मध्य प्रदेश के इंदौर में एक साथ काम करते थे, और इस दौरान उनकी दोस्ती गहरी हुई थी। पीड़ित अपने दोस्त को भाई से भी ज्यादा मानता था।

पत्नी को भगा ले गया करीबी दोस्त,  पीड़ित ने कहा- '...मेरी भी लाश ड्रम में मिलती

गाजीपुर (जनमत): जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपने ही मित्र को धोखा देते हुए उसकी पत्नी को अपने साथ भगा लिया। पीड़ित बिहार के बक्सर जिले का निवासी है। जानकारी के मुताबिक, दोनों दोस्त मध्य प्रदेश के इंदौर में एक साथ काम करते थे, और इस दौरान उनकी दोस्ती गहरी हुई थी। पीड़ित अपने दोस्त को भाई से भी ज्यादा मानता था। करीब ढाई साल पहले उसने एक महिला से प्रेम विवाह किया था, और इस दौरान उसका दोस्त अक्सर उनके घर आता-जाता था। लेकिन समय के साथ दोस्त और पत्नी के बीच नजदीकियां बढ़ गईं, और अब वही दोस्त उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया।

अपनी पत्नी को खोजते हुए बक्सर के मंगल यादव इंदौर से गाजीपुर जिले के मरदह भवानीपुर पहुंचा। यहां उसने अपने दोस्त के घर जाकर पत्नी को वापस लेने की कोशिश की, लेकिन पत्नी ने उसके साथ जाने से साफ मना कर दिया। मंगल का कहना है कि उसका दोस्त अजय यादव, जो पहले उनके घर आता था, धीरे-धीरे उसकी पत्नी के करीब आ गया और उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। मंगल यादव ने यह भी कहा कि वह खुश है कि उसकी पत्नी पहले ही भाग गई, क्योंकि अगर वह समय पर न भागती, तो शायद उसकी लाश किसी ड्रम में मिलती।

बताया जा रहा है कि ढाई साल पहले प्यार के कारण मंगल यादव की पत्नी सीता देवी ने घर छोड़ दिया था और उसने मंगल के साथ नया जीवन शुरू किया था, लेकिन अब वही पत्नी उसके सबसे करीबी दोस्त के साथ भाग गई। मंगल यादव के अनुसार, उसकी पत्नी छह महीने की गर्भवती थी, और वह और उसका दोस्त दोनों इंदौर में नौकरी कर रहे थे। मंगल ने यह भी कहा कि जिस दोस्त को उसने भाई की तरह माना था, वही उसकी पूरी दुनिया उजाड़कर चला गया।

Published By: Satish Kashyap