कांग्रेस प्रदेश सचिव अतुल सिंह के नेतृत्व में सड़क निर्माण की उठी मांग

कांग्रेस प्रदेश सचिव अतुल सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंगलवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर सड़क निर्माण की मांग उठाई।

कांग्रेस प्रदेश सचिव अतुल सिंह के नेतृत्व में सड़क निर्माण की उठी मांग
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। विकास क्षेत्र राही के अंतर्गत ग्रामसभा आंटी नौगवां के ग्रामीण जर्जर सड़कों की समस्या से बेहद परेशान हैं। कांग्रेस प्रदेश सचिव अतुल सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंगलवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर सड़क निर्माण की मांग उठाई।

ग्रामीणों का कहना है कि परसदेपुर मार्ग से बक्शी का पुरवा तक करीब 2 किलोमीटर और आंटी भट्ठे से इसरी का पुरवा तक 1.5 किलोमीटर लिंक मार्ग जिला पंचायत द्वारा करीब 17 वर्ष पहले बनाया गया था, लेकिन लंबे समय से रखरखाव न होने के कारण सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे दुर्घटनाओं और बीमारियों का खतरा लगातार बना रहता है। इसी मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग आवाजाही करते हैं। मार्ग पर स्थित जूनियर हाईस्कूल आने-जाने वाले बच्चों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जनहित को ध्यान में रखते हुए उक्त मार्ग का जल्द से जल्द निर्माण कराने की मांग की है।