भ्रष्टाचार के आरोप में नगर पालिका के लिपिक प्रशांत सिंह निलंबित, विभागीय जांच के आदेश
अधिशासी अधिकारी ने साफ कहा है कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा और विभागीय जांच निष्पक्ष तरीके से आगे बढ़ेगी।

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। नगर पालिका परिषद प्रतापगढ़ में कार्यरत लिपिक प्रशांत सिंह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप साबित होने के बाद अधिशासी अधिकारी की सख्ती देखने को मिली। सोमवार को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने प्रशांत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए।
मामला नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित नगर पालिका परिषद कार्यालय का है, जहां एक ही वार्ड से तीन अलग-अलग शिकायतकर्ताओं ने प्रशांत सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर यह बड़ी कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई से नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। अधिशासी अधिकारी ने साफ कहा है कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा और विभागीय जांच निष्पक्ष तरीके से आगे बढ़ेगी।