ट्रेन के आगे कूद कर दी जान, कानपुर के JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने कोटा में किया सुसाइड

how to become a software engineer,how to become a software,it job in 2025,tech job in 2025,job market in 2025,software engineer,how to study leetcode,how to crack microsoft,software engineer salary,how to learn coding,etv ghantaravam,how to earn money,latest news videos,first software job,telangana latest news,striver podcast,andhravanivideo,telangana updates,how to crack google,national news video,etv andhra pradeshnews,devin ai,striver dp

ट्रेन के आगे कूद कर दी जान, कानपुर के JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने कोटा में किया सुसाइड

कानपूर (जनमत) : यूपी के कानपुर में रहने वाले छात्र ने सुसाइड कर लिया। छात्र बीते दो वर्षों से राजस्थान के कोटा में जेईई की तैयारी कर रहा था। रविवार देर शाम छात्र ने मुंबई-दिल्ली रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर जान देदी। जबकि 2 अप्रैल को लखनऊ में जेईई मेन की परीक्षा थी। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सोमवार देर रात छात्र का शव एंबुलेंस से घर पहुंचा।

कानपुर के पनकी निवासी दीपक मिश्रा कृषि वैज्ञानिक हैं। फिलहाल वह लखनऊ में रहते हैं। उनके पिता अमरनाथ मिश्रा और मां कांति पनकी के बी ब्लॉक स्थित घर में रहते हैं। अमरनाथ रिटायर प्रवक्ता हैं। दीपक मिश्रा का बेटा उज्जवल दो साल से राजस्थान में जेईई की तैयारी कर रहा था। उज्जवल ने लखनऊ में दो अप्रैल को जेईई मेन की परीक्षा थी।

इस लिए उज्जवल के पिता सोमवार को उसे लेने के लिए कोटा पहुंचे थे। लेकिन वह कोटा पहुंचे तो उन्हें बेटे के मौत की सूचना मिली। कोटा आरपीएफ थाना प्रभारी धर्म सिंह के मुताबिक राजीव गांधी नगर इलाके में मुंबई-दिल्ली रेल लाइन पर यह घटना घटी है। उज्जवल के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उज्जवल राजीव गांधी नगर स्थित हॉस्टल में रहकर जेईई की कोचिंग कर रहा था।

इस वर्ष अब तक कोटा में 09 कोचिंग छात्रों ने सुसाइड किया हैं। सोमवार देररात जब उज्जवल का शव एंबुलेंस से घर पहुंचा तो बाबा अमरनाथ और दादी कांति फूटकर रोने लगीं। बुजुर्ग बाबा को लोगों ने संभाला, वहीं दादी की तबीयत बिगड़ गई। पिता का कहना है कि बेटा से बहुत उम्मीदें थीं। लेकिन उसने ऐसा कदम क्यों उठाया यह नहीं समझ में नहीं आ रहा है।

Published By:Satish Kashyap