दलित बेटी अपहरण व मां की हत्या के विरोध में भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन, सीबीआई जांच व फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग

ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने मांग की कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाए, ताकि पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय मिल सके। साथ ही प्रकरण से जुड़े दोषी अधिकारियों की भूमिका की जांच एससी-एसटी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित स्वतंत्र जांच समिति से कराने की मांग की गई है।

दलित बेटी अपहरण व मां की हत्या के विरोध में भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन, सीबीआई जांच व फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट —

मुज़फ्फरनगर/जनमत न्यूज। मेरठ जनपद के कपसाड़ गांव में दलित बेटी के अपहरण और उसकी मां की निर्मम हत्या के मामले को लेकर भीम आर्मी जय भीम संगठन ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। संगठन की ओर से राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई।

भीम आर्मी जय भीम संगठन का आरोप है कि 8 जनवरी 2026 को आरोपियों ने पहले दलित बेटी का अपहरण किया और जब उसकी मां ने इसका विरोध किया तो उसे बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस हृदयविदारक घटना से न केवल पीड़ित परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में भारी आक्रोश और आक्रांत माहौल व्याप्त है।

ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने मांग की कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाए, ताकि पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय मिल सके। साथ ही प्रकरण से जुड़े दोषी अधिकारियों की भूमिका की जांच एससी-एसटी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित स्वतंत्र जांच समिति से कराने की मांग की गई है। संगठन ने पूरे मामले की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई जांच कराए जाने और जांच प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने की भी मांग रखी।

भीम आर्मी जय भीम संगठन ने पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा और सुरक्षा देने की भी जोरदार मांग की। ज्ञापन में पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, पांच करोड़ रुपये का आर्थिक मुआवजा, शहरी क्षेत्र में आवासीय मकान, कृषि कार्य हेतु 10 बीघा भूमि, शस्त्र लाइसेंस तथा सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग शामिल है। इसके अतिरिक्त संगठन ने सोनू कश्यप हत्याकांड के आरोपियों पर भी सख्त कार्रवाई करते हुए उस मामले को भी फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की।

संगठन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र और गंभीरता से कार्रवाई नहीं की गई, तो भीम आर्मी जय भीम संगठन देशव्यापी राष्ट्रीय आंदोलन शुरू करने को बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का संकल्प दोहराया।