बोलेरो पलटने से बड़ा हादसा, महिला समेत दो की मौत, तीन घायल

नरकटिया सुवावनाला के पास एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गई और पानी में डूबने लगी। हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बोलेरो पलटने से बड़ा हादसा, महिला समेत दो की मौत, तीन घायल
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जनपद के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नरकटिया सुवावनाला के पास एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गई और पानी में डूबने लगी। हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार ग्राम बायभीट थाना श्रीदत्तगंज निवासी तुलाराम (40) पहले हुए एक सड़क हादसे में घायल थे। परिजन उन्हें इलाज के लिए बोलेरो से बहराइच ले जा रहे थे। रास्ते में अचानक सामने आए मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, 112 टीम और एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू कर सभी घायलों को बाहर निकाला गया और जिला मेमोरियल अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान प्रेमा देवी (40) पत्नी तुलाराम और सीताराम (60) पुत्र पारसराम निवासी गणेशपुर की मौत हो गई। वहीं, तुलाराम और बहरैची पुत्र उदयराज निवासी कांदभारी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है।

हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और यातायात व्यवस्था बहाल कराई।