स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार से हाहाकार – कहाँ गई योगी की जीरो टॉलरेंस नीति?
करणी सेना के जिला अध्यक्ष व भाजपा किसान नेता रमेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में बुधवार को दर्जनों पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठ गए।

रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले के स्वास्थ्य विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ करणी सेना के जिला अध्यक्ष व भाजपा किसान नेता रमेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में बुधवार को दर्जनों पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठ गए।
धरनास्थल पर प्रदर्शनकारियों ने “योगी मोदी ज़िंदाबाद, जिला प्रशासन मुर्दाबाद” के नारे लगाए और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर गुस्सा जाहिर किया।
नेताओं का आरोप है कि जिला अस्पताल से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के सीएचसी-पीएचसी तक, मरीजों को 90% तक बाहर की दवाइयाँ लिखी जा रही हैं, जिससे गरीब जनता का आर्थिक शोषण हो रहा है।
इस मौके पर भाजपा किसान नेता रमेश बहादुर सिंह ने चेतावनी दी कि “जब तक स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी आकर जवाब नहीं देंगे, आंदोलन जारी रहेगा।” प्रदर्शनकारियों ने सवाल खड़ा किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति आखिर रायबरेली में क्यों दम तोड़ती नज़र आ रही है?