चेन्नई में धोनी और अनिरुद्ध रविचंदर की जोड़ी ने मचाई धूम ,'7Pedal' लॉन्च इवेंट बना फैंस के लिए ट्रीट
चेन्नई में एमएस धोनी ने अपने नए स्पोर्ट्स वेंचर '7Pedal' का उद्घाटन किया। इस मौके पर अनिरुद्ध रविचंदर के साथ कोर्ट पर दिखे धोनी, वीडियो वायरल। जानें इवेंट की खास बातें।

न्यूज़ डेस्क/जनमत न्यूज़:- चेन्नई में क्रिकेट और म्यूज़िक की दो सुपरस्टार ताकतें जब एक साथ आईं, तो नज़ारा वाकई देखने लायक था। एमएस धोनी और मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर-सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर की जोड़ी ने शहर में जबरदस्त धूम मचाई।
भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने चेन्नई के पालावक्कम में अपने नए स्पोर्ट्स वेंचर '7Pedal' का भव्य उद्घाटन किया। करीब 20,000 स्क्वायर फीट में फैले इस अत्याधुनिक स्पोर्ट्स सेंटर में मौजूद हैं: तीन पेडल कोर्ट्स, एक पिकलबॉल कोर्ट, स्वीमिंग पूल, जिम, सौना और रिकवरी रूम, हेल्दी कैफे और फिटनेस सुविधाएं है |
धोनी ने लॉन्च पर कहा: "चेन्नई हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है। यहां पहला पेडल सेंटर खोलना मेरे लिए एक भावुक और खास पल है।"
इस खास मौके पर धोनी के साथ उनके करीबी दोस्त और साउथ म्यूज़िक इंडस्ट्री के सुपरस्टार अनिरुद्ध रविचंदर भी मौजूद रहे। दोनों ने मिलकर पिकलबॉल खेली और जबरदस्त रैलियों से फैंस को चौंका दिया।
उनकी केमिस्ट्री और कोऑर्डिनेशन ने वहां मौजूद सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।
फैंस के लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा पल था। फैंस में दिखा जबरदस्त उत्साह, वीडियो हो रहा वायरल धोनी और अनिरुद्ध की कोर्ट पर मौजूदगी से फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी।चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी इस मौके पर मौजूद रहे। सोशल मीडिया पर इस इवेंट का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।