Karun Nair 4th Hundred: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में रविवार को करुण नायर ने एक और शतक जड़ दिया। इस सीजन यह उनका पिछले 6 मैचों में पांचवां शतक है तो लगातार चौथा सैकड़ा लगाया है। बड़ौदा के मोती बाग स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ दूसरे क्वार्टरफाइनल में विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने नाबाद 122 रनों की पारी खेली और 292 रन के लक्ष्य 44वें ओवर में हासिल कर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 291 रन बनाए। 292 रन के लक्ष्य को विदर्भ की टीम ने ध्रुव शोरे और करुण नायर के शतकों की बदौलत 44वें ओवर में ही सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
5 मैचों से नाबाद हैं करुण नायर
करुण नायर का फॉर्म विजय हजारे ट्रॉफी में गेंदबाजों के लिए चिंता का सबब है। वह अब तक इस टूर्नामेंट में सिर्फ 1 बार ही आउट हुए हैं। जम्मू कश्मीर के खिलाफ 112 रन की पारी खेलने वाले नायर सिर्फ इसी मैच में आउट हुए थे, उसके बाद से वह अब तक नाबाद हैं। उन्होंने तमिलनाडू के खिलाफ नाबाद 111, चंडीगढ़ के खिलाफ नाबाद 163, छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 44, उत्तर प्रदेश के खिलाफ नाबाद 112 और अब राजस्थान के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में नाबाद 122 रन की पारी खेली दी है। वह पिछले 5 मैचों से नाबाद हैं।