राष्ट्रपति भवन के नाम से भेजा गया फर्जी रिहाई आदेश, सहारनपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

धोखाधड़ी के प्रयास में संलिप्त एक आरोपी को सहारनपुर पुलिस ने उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है।

राष्ट्रपति भवन के नाम से भेजा गया फर्जी रिहाई आदेश, सहारनपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
REPORTED BY - MOHAN KASHYAP, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

सहारनपुर/जनमत न्यूज। जिला कारागार सहारनपुर में बंद एक कैदी की रिहाई के लिए राष्ट्रपति भवन के नाम से भेजे गए फर्जी दस्तावेज का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस धोखाधड़ी के प्रयास में संलिप्त एक आरोपी को सहारनपुर पुलिस ने उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है।

मामला 7 फरवरी 2025 का है, जब जिला कारागार सहारनपुर के जेलर प्रशांत उपाध्याय ने थाना जनकपुरी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने राष्ट्रपति भवन के नाम से एक फर्जी पत्र भेजकर जेल में बंद कैदी अजय कुमार की समय से पूर्व रिहाई का आदेश दिया था। जांच में सामने आया कि दस्तावेज पूरी तरह फर्जी थे और उनका राष्ट्रपति भवन से कोई संबंध नहीं था। इस पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

एसएसपी सहारनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के गांव चौली शाहुबुद्दीनपुर से शमशाद उर्फ भूरा पुत्र पीरू को गिरफ्तार किया। आरोपी मूल रूप से सहारनपुर के जनता रोड स्थित गांव चकहरेटी का निवासी है और फिलहाल कृष्णा धाम कॉलोनी में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी, कूटरचना, फर्जीवाड़ा सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया है। मामले में अन्य संभावित आरोपियों की तलाश भी जारी है।