चंदौली में महादौड़ प्रतियोगिता-2026 का आयोजन, बाबूलाल को मोटरसाइकिल व मनीषा राय को मिली स्कूटी
चंदौली जनपद में युवाओं के लिए महादौड़ प्रतियोगिता-2026 का आयोजन हुआ। यह आयोजन सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू के नेतृत्व में हुआ है।
चंदौली से उमेश सिंह की रिपोर्ट
चंदौली/जनमत न्यूज़। उप्र के चंदौली जनपद में युवाओं के लिए महादौड़ प्रतियोगिता-2026 का आयोजन हुआ। यह आयोजन सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू के नेतृत्व में हुआ है।
धानापुर के अमरबीर इंटर कालेज ग्राउंड में आयोजित इस महादौड़ प्रतियोगिता में जिले के सभी 9 ब्लॉकों से 16 सौ युवक व 460 युवतियों ने भागीदारी की।
इस अवसर पर मनोज सिंह डब्लू ने कहा चंदौली की खेल प्रतिभा को नया मंच मिला है. यह प्रतियोगिता युवाओं को खेल व रोजगार से जोड़ने का संदेश देती है. इस दौरान भारी भीड़ ने तालियों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
इस दौरान बाबूलाल को मोटरसाइकिल एवं मनीषा राय को स्कूटी प्रदान की गई जबकि टॉप 5 बालक-बालिकाओं को साइकिल देकर सम्मानित किया गया।

Janmat News 
