आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा: PCS अधिकारी राजेश कुमार का निधन
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में PCS अधिकारी राजेश कुमार (बैच 2018) की मौत हो गई। वे वर्तमान में आगरा में एसीएम-3 के पद पर तैनात थे।

लखनऊ/जनमत न्यूज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में PCS अधिकारी राजेश कुमार (बैच 2018) की मौत हो गई। वे वर्तमान में आगरा में एसीएम-3 के पद पर तैनात थे।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को राजेश कुमार लखनऊ से अपनी क्रेटा कार से आगरा लौट रहे थे। इसी दौरान एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 77+200 के पास उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। हादसे के बाद उन्हें गंभीर हालत में तत्काल सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
राजेश कुमार मूल रूप से देवरिया जिले के निवासी थे। उनकी असामयिक मृत्यु की खबर से प्रशासनिक महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। अधिकारियों और कर्मचारियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवार को सांत्वना दी है।