प्रतापगढ़: DM ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, शीतलहर के मद्देनजर अलाव व गद्दे-रजाई को लेकर दिए निर्देश
प्रतापगढ़ जनपद में शीतलहर और भीषण ठंड के मद्देनजर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने आज सुबह शहर के रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया।
प्रतापगढ़ से विकास गुप्ता की रिपोर्ट
प्रतापगढ़/जनमत न्यूज़। उप्र के प्रतापगढ़ जनपद में शीतलहर और भीषण ठंड के मद्देनजर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने आज सुबह शहर के रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बस अड्डा,रेलवे स्टेशन और हादीहाल स्थित रैन बसेरों का दौरा किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सभी स्थानों पर अलाव जलाने तथा पर्याप्त संख्या में गद्दे और रजाई उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बस अड्डे के पास अलाव जलाया गया था।
रेलवे स्टेशन पर अलाव की व्यवस्था न होने पर संबंधित अधिकारी को तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। हादीहाल रैन बसेरे में 12 से 13 लोग उपस्थित पाए गए। वहीं, रेलवे स्टेशन के रैन बसेरे में चारपाइयां तो थीं, लेकिन गद्दे और रजाई नदारद थे, जिसके लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। अपने औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कई जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किए।

Janmat News 
