राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक जागरूकता शिविर आयोजित

लालगंज नगर स्थित सीएचसी परिसर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मेगा मानसिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी एवं अधीक्षक डा.अरविन्द गुप्ता ने किया।

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक जागरूकता शिविर आयोजित

प्रतापगढ़/जनमत। लालगंज नगर स्थित सीएचसी परिसर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मेगा मानसिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी एवं अधीक्षक डा.अरविन्द गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा शिविर में आये लोगों को मानसिक अवसाद, चिन्ता, निराशा व हताशा तथा नशा एवं तनाव सम्बन्धी मानसिक बीमारियों से बचाव को लेकर जागरूकता प्रदान की गयी। चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने कहा कि मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही रचनात्मक सोच रखा करता है। चिकित्साधीक्षक डा.अरविन्द गुप्ता ने कहा कि मनुष्य को पूर्णरूप से स्वस्थ रहने के लिए अनावश्यक मानसिक विकारों से दूर रहना चाहिए। विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य एवं जागरूकता को लेकर रोगियों को परामर्श प्रदान किया। वहीं शिविर में रोगियों की जांच व उन्हें आवश्यक दवाएं प्रदान की गयी। मनोरोग विशेषज्ञ डा. ज्ञानेन्द्र मौर्या व पीएसडब्ल्यू मुकेश कुमार मौर्य ने शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डा. राहुल गुप्ता ने किया। इस मौके पर डा.पंकज मिश्र, डा.इलियास, डा.सावक सिंह, डा.उवेद अंसारी, डा.ओपी पटेल, डा.अशोक, डा.सुधाकर सिंह आदि रहे।

REPORTED BY - VIKAS GUPTA

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR