प्रतापगढ़ को सीएम योगी की बड़ी सौगात, 570 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम की शुरुआत नगर स्थित प्रसिद्ध मां बेल्हा देवी धाम में मत्था टेककर और पूजा-अर्चना कर की।

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रतापगढ़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जिले को बड़ी सौगात दी। उन्होंने करीब 570 करोड़ रुपये की लागत से 180 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम की शुरुआत नगर स्थित प्रसिद्ध मां बेल्हा देवी धाम में मत्था टेककर और पूजा-अर्चना कर की। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चाभियां और चेक वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने मेजर ध्यानचंद्र जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि मेरठ में उनके नाम से बनी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का प्रथम सत्र आज से शुरू हो रहा है। उन्होंने घोषणा की कि शीघ्र ही मंडल स्तर पर स्पोर्ट्स कॉलेज खोले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों (सपा, बसपा और कांग्रेस) में गुंडा राज कायम था, लेकिन वर्तमान सरकार ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूती दी है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि नारी की सुरक्षा और सम्मान पर कोई समझौता नहीं होगा। महिलाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को सरकार बख्शेगी नहीं, उनका “अगले चौराहे पर यमराज इंतजार करता मिलेगा।”
बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वालों को देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
प्रतापगढ़ के लिए 570 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास जिले के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इन परियोजनाओं में सड़क, बिजली, आवास और शिक्षा से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।