SGPGI के छात्रों के लिए फ्रेशर्स पार्टी ‘शुभारंभ’ का आयोजन, नृत्य व संगीत प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन

SGPGI के सभी बीएससी पाठ्यक्रमों के युवा छात्रों के लिए बहुप्रतीक्षित फ्रेशर्स पार्टी ‘शुभारंभ’ 28 नवंबर को सी.वी. रमन ऑडिटोरियम में आयोजित की गई।

SGPGI के छात्रों के लिए फ्रेशर्स पार्टी ‘शुभारंभ’ का आयोजन, नृत्य व संगीत प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन
Published By- Diwaker Mishra

स्पेशल रिपोर्ट- अभिलाष भट्ट 

लखनऊ/जनमत न्यूज़। कॉलेज ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी एंड एलाइड हेल्थ साइंसेज (CMT and AHSC), SGPGI के सभी बीएससी पाठ्यक्रमों के युवा छात्रों के लिए बहुप्रतीक्षित फ्रेशर्स पार्टी शुभारंभ 28 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे से सी.वी. रमन ऑडिटोरियम में आयोजित की गई।

इस उत्कृष्ट व जीवंत कार्यक्रम का श्रेय उन छात्रों को जाता है जिन्होंने इसके आयोजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, जिसमें कई विशिष्ट अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। बॉलीवुड के गीत 'काला चश्मा' पर किए गए शानदार नृत्य ने सबका मन मोह लिया। 

इस अवसर के मुख्य अतिथि SGPGI के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर आर.के. धीमान थे, जिन्होंने प्रेरक शब्दों के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में डीन प्रो. मनोज जैन, सब-डीन, कालेज ऑफ नर्सिंग व कालेज ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी प्रो. अंकुर भटनागर, कार्यकारी रजिस्ट्रार लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण बाजपेयी, नोडल अधिकारी सीएमटी डॉ. लोकेंद्र शर्मा और प्रोवोस्ट सीएमटी डॉ. ज़फ़र नेयाज़ भी उपस्थित थे जिनके समर्पण, सहयोग और मार्गदर्शन ने इस कार्यक्रम को एक शानदार सफलता बनाया।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में जीवंत और रोमांचक प्रस्तुतियों की एक श्रृंखला शामिल थी, जिसमें छात्रों ने नृत्य और संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन किया, और एक शानदार फैशन शो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। नए छात्रों के एसजीपीजीआई परिवार में उत्साह और ऊर्जा के साथ स्वागत किया गया और यह पार्टी नई शुरुआत का जश्न थी।

इस अवसर पर बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी, सातवें सेमेस्टर के छात्र मानवेंद्र त्रिपाठी को छात्रसंघ का अध्यक्ष चुना गया, जो पूरे बीएससी बैच के लिए गौरव का क्षण था। कार्यक्रम की शोभा और भी बढ़ गई जब बीएससी रेडियोडायग्नोसिस के छात्र नूर मोहम्मद को मिस्टर फ्रेशर और बीएससी रीनल डायलिसिस की छात्रा शाम्भवी रस्तोगी को मिस फ्रेशर चुना गया।

कार्यक्रम का समापन CMT संकाय सदस्य डॉ. कृष्णकांत मिश्रा और डॉ. सुधांशु यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने शुभारंभ को एक यादगार आयोजन बनाने के लिए गणमान्य व्यक्तियों, आयोजकों और छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया।