एटा: पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, एक दर्जन के खिलाफ एफआईआर दर्ज
एटा जिले के जलेसर तहसील क्षेत्र के नगला गोधी गांव में पैमाइश करने गई राजस्व टीम के साथ ग्रामीणों ने घेरकर मारपीट की.
एटा से नंद कुमार की रिपोर्ट
एटा/जनमत न्यूज़। उप्र के एटा जिले के जलेसर तहसील क्षेत्र के नगला गोधी गांव में पैमाइश करने गई राजस्व टीम के साथ ग्रामीणों ने घेरकर मारपीट की और जानलेवा हमला करते हुए तहसीलदार की सरकारी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। राजस्व टीम के साथ तहसीलदार बमुश्किल जान बचाकर मौके से भागे।
इस दौरान आरोपियों ने सुरक्षा कर्मियों के साथ भी मारपीट की। आरोप पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उसके परिजनों पर लगा है। तहसीलदार अलीगंज की लिखित शिकायत के आधार पुलिस ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि आरोपियों में सरकारी दस्तावेज भी फाड़े।
उपजिलाधिकारी जलेसर भावना विमल को प्राप्त अवैध कब्जे की शिकायत पर राजस्व टीम पैमाईश करने गई थी। इसी दौरान एक पक्ष भड़क गया और राजस्व कर्मियों को घेर कर अभद्रता कर दी। इस दौरान महिलाओं और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। गाड़ी के आगे चारपाई डालकर व लकड़ी के गट्ठर लगाकर रस्ता रोकने का प्रयास किया गया।
दरअसल, उपजिलाधिकारी जलेसर के पास सतेंद्र पाल सिंह पुत्र ऐडल सिंह निवासी महापुर ने अवैध कब्जे की लिखित शिकायत की थी। जिसके आधार पर तहसीलदार जलेसर संदीप कुमार राजस्व कर्मियों और पुलिस सुरक्षा के साथ गांव पहुंचे।
आरोप है पैमाइश के लिए जैसे ही खसरा,खतौनी,फीता,नक्शा आदि निकाला पूर्व ब्लॉक प्रमुख गीतम सिंह और उसके परिजनों व महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया। सरकारी दस्तावेज फाड़े और फीता तोड़ दिया।
जैसे तैसे राजस्व टीम मौके से जान बचाकर भागी तो सिकंदराराऊ रोड कर घेरकर तहसीलदार की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। धारदार हथियार लाठी डंडे से मारपीट की। अवैध असलहों का भी प्रयोग किया व धमकाया।
तहसीलदार से प्राप्त लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने गीतम सिंह पुत्र झम्मन सिंह,सुनील व वीरेंद्र पुत्रगण गीतम सिंह ,तारा पुत्री गीतम सिंह,सुमन पुत्री गीतम सिंह,श्रीवती पुत्री रमेश कुमार ,रेशमा पुत्री सुनील कुमार,जितेंद्र,शैतान सिंह पुत्र प्यारेलाल,
नरेश पुत्र पृथ्वी सिंह,कृष्ण गोपाल पुत्र तोताराम,रमेश गीतम सिंह के विरुद्ध राजस्व टीम के साथ मारपीट,गाड़ी में तोड़फोड़,सरकारी कार्य में बाधा दस्तावेज फाड़ने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है ।

Janmat News 
