सीबीआई के हत्थे चढ़ा आयकर विभाग का बड़ा अधिकारी, रिश्वतखोरी में बरामद हुआ खजाना

देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी IRS अमित कुमार सिंघल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

सीबीआई के हत्थे चढ़ा आयकर विभाग का बड़ा अधिकारी, रिश्वतखोरी में बरामद हुआ खजाना
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

नई दिल्ली/जनमत न्यूज। देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी IRS अमित कुमार सिंघल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ एक निजी व्यक्ति को भी गिरफ़्तार किया गया है। CBI की जांच के अनुसार, दोनों ने एक करदाता से ₹45 लाख की रिश्वत की मांग की थी। CBI ने जाल बिछाकर उन्हें ₹25 लाख की पहली किस्त लेते समय गिरफ्तार किया। CBI अधिकारियों ने सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में अवैध संपत्ति और बहुमूल्य वस्तुएं बरामद की गईं।
₹1 करोड़ नकद, 3.5 किलो सोना, 2 किलो चांदी, हीरे, मोती और अन्य कीमती जवाहरात इसके अतिरिक्त देशभर में फैली संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज, 25 बैंक खातों की जानकारी, जिनमें करोड़ों के लेनदेन का सुराग मिला है। CBI के सूत्रों ने बताया कि IRS अधिकारी सिंघल के पास देश के कई शहरों में करोड़ों रुपये की अचल संपत्ति है। यह भी संदेह जताया गया है कि इस रैकेट में और भी बड़े नाम शामिल हो सकते हैं।

CBI ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब एजेंसी रैकेट की पूरी परतें खोलने और अन्य संलिप्त लोगों की पहचान में जुटी है।यह मामला न केवल आयकर विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत को भी रेखांकित करता है।