अमेठी में थाना मोहनगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार

क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना मोहनगंज पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

अमेठी में थाना मोहनगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अमेठी से राम मिश्रा की रिपोर्ट —

अमेठी/जनमत न्यूज़। जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मोहनगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में लिया है।

पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में की गई। अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना मोहनगंज पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अनीस पुत्र खालिक अली निवासी उजेहनी मजरे रस्तामऊ थाना मोहनगंज तथा आलोक पासी पुत्र फूलचन्द्र पासी निवासी उजेहनी मजरे रस्तामऊ थाना मोहनगंज के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्त थाना मोहनगंज में दर्ज यूपी गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। जनपद पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।