सहारनपुर से अलीगढ़ जा रही लाखों की नकली पोटास पकड़ी गई, जिला कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई
जिला कृषि अधिकारी राम कुमार यादव को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में नकली पोटास की बड़ी खेप सहारनपुर से अलीगढ़ भेजी जा रही है। सूचना मिलते ही कृषि विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर खुर्जा हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध ट्रक को रोक लिया।
बुलंदशहर/जनमत न्यूज़। जिला कृषि विभाग बुलंदशहर ने नकली खाद के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सहारनपुर से अलीगढ़ ले जाई जा रही लाखों रुपए की नकली पोटास की खेप को जब्त किया है। विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिससे नकली खाद के गोरखधंधे का पर्दाफाश हो गया।
जानकारी के अनुसार, जिला कृषि अधिकारी राम कुमार यादव को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में नकली पोटास की बड़ी खेप सहारनपुर से अलीगढ़ भेजी जा रही है। सूचना मिलते ही कृषि विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर खुर्जा हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध ट्रक को रोक लिया।
जैसे ही ट्रक रुका, उसमें बैठे ड्राइवर और उसका साथी मौके से फरार हो गए। टीम ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें भरी खाद की बोरियों में नकली पोटास पाई गई। मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
जिला कृषि अधिकारी राम कुमार यादव ने बताया कि पकड़ी गई नकली पोटास की कीमत लाखों रुपए में है। इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Janmat News 
