रायबरेली: ई-रिक्शा में बैठी महिला से टप्पेबाजी करने वाला शातिर गिरफ्तार, सोने के झुमके बरामद

उप्र की रायबरेली पुलिस ने टप्पेबाजी के मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

रायबरेली: ई-रिक्शा में बैठी महिला से टप्पेबाजी करने वाला शातिर गिरफ्तार, सोने के झुमके बरामद
Published By- Diwaker Mishra

रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट

रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र की रायबरेली पुलिस ने टप्पेबाजी के मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी ई-रिक्शा में सफर कर रही महिलाओं को निशाना बनाकर उन्हें बातों में उलझाता था और गहने लेकर फरार हो जाता था।

घटना बीते दिनों की है, जब एक महिला जिला अस्पताल से ई-रिक्शा में बैठकर जा रही थी। इसी दौरान खुद को साधु-संत बताने वाले दो लोगों ने महिला को रोका और उसकी परेशानी दूर करने का झांसा दिया। आरोपियों ने महिला से उसके कान के झुमके और मंगलसूत्र उतरवा लिए और मौका पाकर फरार हो गए।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी असलम कुरैशी पुत्र यार मोहम्मद निवासी हजारी वारिस गेट, थाना देवा शरीफ, जनपद बाराबंकी हाल पता ठाकुरगंज, लखनऊ को जेल रोड स्थित मदिना मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के पास से पीली धातु के कान के झुमके की एक जोड़ी भी बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने जीजा के साथ मिलकर इस तरह की टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस आरोपी के साथी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अनजान लोगों के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।