बलरामपुर में ट्रैक्टर हादसे ने उजाड़ा परिवार की खुशियां, एक की मौत
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद लौटते समय उतरौला–गोण्डा मार्ग, राजेंद्रगंज चौराहा के पास एक ट्रैक्टर हादसे ने एक पूरे परिवार की खुशियां छीनी।

बलरामपुर/जनमत न्यूज़। जनपद बलरामपुर के मार्डन थाना क्षेत्र में गुरुवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद लौटते समय उतरौला–गोण्डा मार्ग, राजेंद्रगंज चौराहा के पास एक ट्रैक्टर हादसे ने एक पूरे परिवार की खुशियां छीनी। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दिनेश कुमार वर्मा उर्फ भजनू (40) पुत्र रामसागर निवासी ग्राम गुमड़ी (तिवारीपुरवा) ने इलाज के दौरान शनिवार सुबह बस्ती के सूर्या अस्पताल में दम तोड़ दिया।
दिनेश टेंट हाउस में मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनकी अचानक मृत्यु से घर में कोहराम मच गया है। मृतक के पीछे पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा हैं, जिनकी उम्र 11 वर्ष से कम है। परिजन बताते हैं कि करीब दो साल पहले ही दिनेश की मां सड़क हादसे में निधन कर चुकी थीं। अब पिता की मौत ने परिवार को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है।
मृतक के छोटे भाई विकेश वर्मा ने मार्डन थाना श्रीदत्तगंज में तहरीर दी है। इसमें आरोप लगाया गया कि ट्रैक्टर चालक अमरेश कुमार वर्मा, निवासी पटियाला ग्रिंट (सरहसवा), शराब के नशे में तेज गति और लापरवाही से वाहन चला रहा था। मना करने के बावजूद चालक ने गति कम नहीं की और ओवरटेक करते समय ट्रैक्टर पलट गया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी।
थाना प्रभारी, श्रीदत्तगंज, कर्मवीर सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।