फर्रुखाबाद: डंफर ने स्कूटी सवार शिक्षिका को रौंदा, मौके पर ही हुई मौत; परिजनों ले लगाया जाम
उप्र के फर्रुखाबाद से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां बीएलओ शिक्षिका को डंफर ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
फर्रुखाबाद से वरुण दुबे की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज़। उप्र के फर्रुखाबाद से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां बीएलओ शिक्षिका को डंफर ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
फर्रुखाबाद से हमारे संवाददाता वरुण दुबे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जनपद के इटावा बरेली हाईवे पर डंफर ने स्कूटी सवार शिक्षिका को रौद दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना कादरीगेट थाना क्षेत्र की है। गुस्साये परिजनों ने बरेली इटावा हाईवे जाम कर दिया. परिजन फरार ड्राइवर को गिरफ्तार करने व डिवाइडर लगवाने की मांग कर रहे थे।
मौके पर एडीएम व एएसपी समेत कई आलाधिकारी मौजूद रहे। एडीएम ने NHAI के अधिकारियों को बुलाकर मृत शिक्षिका के परिजनो से वार्ता कराई। अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजनो ने जाम खोल दिया, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Janmat News 
