भदोही: सवर्ण आर्मी संगठन ने UGC नियमावली को बताया काला कानून, एडीएम को सौंपा पत्रक

भदोही जनपद में UGC नियमावली को काला कानून बताते हुए सवर्ण आर्मी संगठन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर पत्रक सौंपा। जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भदोही: सवर्ण आर्मी संगठन ने UGC नियमावली को बताया काला कानून, एडीएम को सौंपा पत्रक
Published By- Diwaker Mishra

भदोही से आनन्द तिवारी की रिपोर्ट

भदोही/जनमत न्यूज़। उप्र के भदोही जनपद में UGC नियमावली को काला कानून बताते हुए सवर्ण आर्मी संगठन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर पत्रक सौंपा। जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस दौरान राष्ट्रपति के नाम ज्ञापित पत्र एडीएम भदोही को सौंपा गया जिसमे UGC कानून वापस लेने की मांग रखी गई। नारेबाजी कर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति नाराज़गी जताई एवं भेदभाव करने का आरोप लगाया।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि सवर्णो के लिए अलग देश और अलग युनिर्वसिटी सिटी बनाए क्योंकि साथ रहने पर आरोप लगते ही रहेंगे। जिसके चलते सवर्ण परेशान होगे, जातिगत आधार पर अराजकता फैलेगी।

जिस तरह से कभी बिहार में सेनाओ का गठन होता था। मोदी सरकार पूरे हिन्दुस्तान में अराजकता का माहौल बनाने का काम कर रही है। यह काला कानून वापस नहीं हुआ 2027 में बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा।