मुजफ्फरनगर: जनमत न्यूज़ की खबर का असर, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस ने गठित की अलग-अलग जांच टीमें
उप्र के मुजफ्फरनगर जनपद में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2 लाख 25 हजार रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के मुजफ्फरनगर जनपद में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2 लाख 25 हजार रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित सचिन पुत्र गोविंद सिंह, निवासी हसनपुर भलस्वा, थाना गंगोह, जनपद सहारनपुर ने मुजफ्फरनगर के जानसठ स्थित सरकारी स्वास्थ्य विभाग में तैनात डॉक्टर डॉ. नंद किशोर समेत तीन लोगों पर 2.25 लाख की ठगी, धोखाधड़ी, धमकी और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़ित के अनुसार, देहरादून में आयोजित एक नेत्र शिविर के दौरान उसकी मुलाकात डॉ. नंद किशोर से हुई थी। आरोप है कि डॉक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागल (सहारनपुर) में आउटसोर्सिंग के तहत GNM पद पर नौकरी लगवाने का आश्वासन देते हुए 2.25 लाख रुपये की मांग की। इस पर 67 हजार रुपये ऑनलाइन और 1.58 लाख रुपये नकद दिए गए।
आरोप है कि बाद में ई-मेल के माध्यम से फर्जी जॉइनिंग लेटर भेजा गया। जब पीड़ित बताए गए स्थान पर पहुंचा तो नौकरी का पूरा मामला फर्जी निकला। पैसे वापस मांगने पर गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी दी गई, जबकि 22 दिसंबर 2025 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ में मारपीट किए जाने का भी आरोप है।
खबर का असर
जन्मत न्यूज में मामला उजागर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। दोनों विभागों ने अलग-अलग जांच टीमें गठित कर दी हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर डॉ. सुनील तेवतिया ने कहा है कि जांच में दोषी पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस प्रशासन भी जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की तैयारी में जुटा है।

Janmat News 
