रास्ता रोकने को लेकर हुए विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, चार नामजद आरोपी फरार
रास्ता हटाने को लेकर हुए विवाद में 34 वर्षीय राजवीर पुत्र गेंदनलाल की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना से पूरे इलाके में दहशत और सनसनी फैल गई है।
हरदोई/जनमत न्यूज़। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के बूंदापुर गांव में गुरुवार रात एक मामूली विवाद ने भयावह रूप ले लिया। रास्ता हटाने को लेकर हुए विवाद में 34 वर्षीय राजवीर पुत्र गेंदनलाल की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना से पूरे इलाके में दहशत और सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार राजवीर चांऊपुर गांव से घरेलू सामान खरीदकर घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के ही कुछ लोग ट्रॉली में घूरा भर रहे थे, जिससे मार्ग अवरुद्ध था। राजवीर द्वारा ट्रॉली हटाने के लिए कहने पर कथित रूप से कल्लू, रामू, मनोज और अशोक ने उस पर हमला बोल दिया। चारों आरोपियों ने लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे राजवीर की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही हरपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फील्ड यूनिट की टीम ने भी घटनास्थल से अहम साक्ष्य व नमूने एकत्र किए।
सीओ हरपालपुर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। वहीं मृतक के भाई मुरारी ने तहरीर देकर गांव के ही चार लोगों पर राजवीर को पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Janmat News 
