भदोही में 11 अक्टूबर से शुरू होगा चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला

विश्वभर के व्यापारी और खरीददार लेंगे हिस्सा, मुख्यमंत्री के आगमन की संभावना से व्यापारियों में उत्साह

भदोही में 11 अक्टूबर से शुरू होगा चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला
REPORTED BY - ANAND TIWARI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

भदोही/जनमत न्यूज़। भदोही के कार्पेट एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। यह मेला 11 अक्टूबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान देश-विदेश के कालीन व्यापारी, निर्यातक और खरीददार भदोही पहुंचेंगे।

मेले में हैंडमेड (हाथ से बने) और मशीनमेड कालीनों की आकर्षक प्रदर्शनी होगी, जो भदोही के कुशल कारीगरों की कला और गंगा-जमुनी तहज़ीब की झलक पेश करेगी। आयोजकों के अनुसार, इस बार मेले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की भी संभावना है, जिससे स्थानीय व्यापारियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।

ज्ञात हो कि पिछले कुछ वर्षों में टैरिफ और बाजार की चुनौतियों के कारण भदोही के कालीन उद्योग पर असर पड़ा था, लेकिन यह मेला व्यापारियों के लिए नई ऊर्जा और उम्मीद की किरण लेकर आया है। भदोही का कालीन उद्योग न केवल भारत, बल्कि विश्व स्तर पर भी अपनी विशिष्ट पहचान रखता है।

मेले के दौरान वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना के अंतर्गत भदोही की पहचान बने कालीन उद्योग को और बढ़ावा देने पर विशेष फोकस रहेगा। कार्पेट एक्सपो मार्ट परिसर में भारी संख्या में कालीन उद्यमियों के लिए आधुनिक स्टॉल्स तैयार किए गए हैं। साथ ही, आगंतुकों की सुविधा के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट जैसी अत्याधुनिक व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं।

इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन से उम्मीद की जा रही है कि भदोही का कालीन उद्योग एक बार फिर वैश्विक बाजार में अपनी चमक बिखेरेगा और स्थानीय कारीगरों को नए व्यापारिक अवसर प्राप्त होंगे।