पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच हिंसक झड़प, पुलिस भी नहीं रोक पाई
Chandigarh News: पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो समूहों के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई।

पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो समूहों के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र कैंपस के अंदर एक दूसरे पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं।
घटना के समय पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन इसके बावजूद छात्रों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। पुलिसकर्मियों ने कई बार उन्हें अलग करने की कोशिश की, लेकिन छात्र नहीं माने और हिंसा जारी रही।
यूनिवर्सिटी के अंदर यह बवाल काफी देर तक चलता रहा और इस दौरान कुछ और छात्र भी इसमें शामिल हो गए। छात्रों ने न केवल एक-दूसरे को पीटा, बल्कि उन्हें धक्का देकर गिराने की भी कोशिश की। पुलिस ने उन्हें अलग करने की कोशिश की, लेकिन कोई भी छात्र पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं था।