ईडन गार्डेन्स में स्पिनर्स का जलवा, दूसरी पारी में SA ने गंवाए 7 विकेट; IND की पकड़ मजबूत
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेन्स के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी पूरी तरह से भारत के नाम रहा।
कोलकाता/जनमत न्यूज़। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेन्स के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी पूरी तरह से भारत के नाम रहा। इस मुकाबले में भारत ने अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया है।
हालाँकि, साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवूमा अभी भी मौजूद हैं लेकिन साउथ अफ्रीका के मात्र तीन विकेट ही शेष हैं। दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे। अगर साउथ अफ्रीका को इस मुकाबले में भारत को टक्कर देनी है तो उन्हें एक अच्छी साझेदारी की दरकार है।
कल का दिन इस मैच का अंतिम दिन साबित होगा लेकिन अब देखना है कि परिणाम कल कौन से सत्र में आता है। भारत तो यही चाहेगा कि कल के दिन का पहला सत्र इस मैच का अंतिम सत्र हो।
साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए हैं। बावुमा 29 रन बनाकर नाबाद लौटे। कॉर्विन बॉश 1 रन बनाकर उनके साथ हैं। साउथ अफ्रीका ने 63 रन की बढ़त बना ली है। इससे पहले दिन का खेल की पहली पारी में 37 से आगे हुई।
दूसरे दिन के खेल के पहले सत्र में भारत ने तीन विकेट गंवाए और कप्तान शुभमन गिल भी रिटायर्ड हर्ट हुए। हालांकि, भारत ने 101 रन जोड़ा और पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही है। दूसरे सत्र में भारत ने अपने सभी विकेट गंवा दिए। गिल दोबारा बल्लेबजी करने नहीं उतरे। भारत ने 9 विकेट पर 189 रन बनाए और 30 रन की बढ़त हासिल की।

Janmat News 
