नांगलोई में दो मंजिला इमारत गिरी, 8 साल के बच्चे की मौत, दो घायल
दिल्ली के नांगलोई इलाके में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक दो मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।

दिल्ली/जनमत: राजधानी दिल्ली के नांगलोई क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दो मंजिला इमारत अचानक ढह गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस दर्दनाक हादसे में 8 साल के मासूम बच्चे की जान चली गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दिल्ली अग्निशमन सेवा को जैसे ही इमारत गिरने की सूचना मिली, तत्काल बचाव दल को मौके पर रवाना किया गया। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। अग्निशमन अधिकारियों ने पुष्टि की कि घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक मृत बच्चे की पहचान 'वंश' के रूप में हुई है। वहीं, घायल व्यक्तियों में एक 45 वर्षीय व्यक्ति का नाम 'सबीर' बताया गया है।
इस घटना के पहले, शुक्रवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के घोंडा इलाके में एक ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में आग लग गई थी। उस समय भी फायर सर्विस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा था।
फिलहाल, नांगलोई हादसे की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इमारत गिरने का कारण क्या था।