दबंग प्रधान ने दलित को बीच चौराहे पर दी तालिबानी सजा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
किशनपुर अंबारी ग्राम प्रधान सद्दाम हुसैन ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर दिनदहाड़े एक दलित युवक को बीच चौराहे पर बेरहमी से पिटाई कर तालिबानी सजा दी।

कौशाम्बी/जनमत न्यूज। जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद चौराहे पर दबंगई का खौफनाक नजारा देखने को मिला। किशनपुर अंबारी ग्राम प्रधान सद्दाम हुसैन ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर दिनदहाड़े एक दलित युवक को बीच चौराहे पर बेरहमी से पिटाई कर तालिबानी सजा दी।
मारपीट में दलित युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल सराय अकिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि आरोपी प्रधान सद्दाम हुसैन पर पहले से ही गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गौ-तस्करी जैसे संगीन मामले भी शामिल हैं। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी प्रधान सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि घटना का वीडियो सामने आया है, जिसके आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। फकीराबाद चौराहे पर हुई इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।