सड़क हादसे में 80 वर्षीय बुजुर्ग की बाइक की टक्कर से हुई मौत

अपनी बेटी के घर धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने जा रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग सियाराम शाक्य की तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर मौत हो गई।

सड़क हादसे में 80 वर्षीय बुजुर्ग की बाइक की टक्कर से हुई मौत
REPORTED BY - ARUN BAJPAI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

औरैया/जनमत न्यूज़। बिधूना क्षेत्र में गुरुवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। अपनी बेटी के घर धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने जा रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग सियाराम शाक्य की तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जबकि परिवार में कोहराम का माहौल है।

मृतक सियाराम शाक्य (पुत्र रूपलाल), उम्र 80 वर्ष, निवासी देवराव, अपनी बेटी अनीता के ससुराल सांवलिया में आयोजित झंडे नामक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह घर से अकेले निकले थे। जैसे ही वह बिधूना कस्बे के समीप पहुंचे, एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे बुजुर्ग दूर जाकर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर समेत शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही बिधूना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रिक्शा से घायल सियाराम शाक्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिधूना भेजा। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल बाइक चालक को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सियाराम शाक्य के परिवार में तीन बेटे और दो बेटियां हैं। उनके एक बेटे का पहले ही निधन हो चुका था। जीवित बेटों में नरवीर सिंह और रामप्रताप हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है—गुड्डी का ससुराल बिकुपुर में, जबकि अनीता के यहां वह कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने परिवार को खबर दी, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोका जा सके।