अयोध्या में टेढ़ीबाजार चौराहा हुआ अब निषादराज चौराहा, निषाद समाज की वर्षों पुरानी मांग पूरी
नगर निगम के अनुसार आगामी 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला इसी चौराहे से होकर राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचेगा। इससे पहले चौराहे का सौंदर्यीकरण किया गया और निषादराज की प्रतिमा लगाकर इसे ऐतिहासिक स्वरूप देने का प्रयास किया गया है।
अयोध्या/जनमत न्यूज़। ऐतिहासिक शहर अयोध्या में टेढ़ीबाजार चौराहे को अब निषादराज चौराहे के नाम से जाना जाएगा। बुधवार को यहां निषादराज की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई, जिसका अनावरण सदर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी एवं पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस कदम को निषाद समाज की लंबे समय से चली आ रही मांग की महत्वपूर्ण पूर्ति माना जा रहा है।
नगर निगम के अनुसार आगामी 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला इसी चौराहे से होकर राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचेगा। इससे पहले चौराहे का सौंदर्यीकरण किया गया और निषादराज की प्रतिमा लगाकर इसे ऐतिहासिक स्वरूप देने का प्रयास किया गया है।
चौराहे का नामकरण और प्रतिमा स्थापना से उत्साहित निषाद समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि यह निर्णय समाज की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक अस्मिता को सम्मान देने वाला है।
उल्लेखनीय है कि निषादराज पार्क श्रृंग्वेरपुर में पहले से ही निषादराज की एक भव्य प्रतिमा स्थापित है, जो भगवान राम और निषादराज के बीच आदर्श मित्रता व समर्पण का प्रतीक मानी जाती है। अयोध्या में इस नई प्रतिमा के स्थापित होने से निषादराज के आदर्शों को और व्यापक पहचान मिलने की उम्मीद है।

Janmat News 
