मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही पर डीएम सख्त, बीएलओ निलंबित
ग्रामीणों ने शिकायत की कि उन्हें अब तक गणना प्रपत्र नहीं मिले हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और बीएलओ राम अभिलाष को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए।
अमेठी/जनमत न्यूज़। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत जिलाधिकारी संजय चौहान ने गुरुवार को तहसील अमेठी क्षेत्र के ग्राम रामदैपुर एवं जंगल रामनगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अर्पित गुप्ता और उपजिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रामदैपुर में जिलाधिकारी ने बीएलओ रेखा सरोज से घर-घर गणना प्रपत्र वितरण की स्थिति जानी। बीएलओ ने बताया कि गांव के सभी घरों में प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं।
डीएम ने गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों से सीधे बातचीत की और प्रपत्र मिलने की पुष्टि भी की। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे शीघ्र प्रपत्र भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराएं, ताकि मतदाता सूची अद्यतन करने की प्रक्रिया सुचारू बनी रहे।
इसके बाद जिलाधिकारी का काफिला जंगल रामनगर पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने शिकायत की कि उन्हें अब तक गणना प्रपत्र नहीं मिले हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और बीएलओ राम अभिलाष को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। साथ ही सुपरवाइजर/लेखपाल रितु मौर्य को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए।
जंगल रामनगर में वैकल्पिक बीएलओ की तैनाती करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गणना प्रपत्र जल्द से जल्द घर-घर वितरित किए जाएं। उन्होंने कहा कि अभियान तभी सफल होगा जब हर मतदाता अपनी सक्रिय भागीदारी निभाए।
सभी बीएलओ को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए कि वे समयबद्ध तरीके से प्रपत्र वितरित करें और मतदाताओं को पूरी प्रक्रिया समझाते चलें।
जिलाधिकारी ने साफ चेतावनी दी कि इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को सटीक, त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता वंचित न रह जाए और कोई अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न होने पाए।
गौरतलब है कि यह विशेष अभियान 4 दिसंबर तक संचालित होगा। इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करेंगे, जबकि मतदाता प्रपत्र भरकर पुनः बीएलओ को सौंपेंगे।

Janmat News 
