मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्सों का हंगामा, HOD पर बदसलूकी और मारपीट का आरोप
नर्सों ने HOD मिथलेश पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके तत्काल निलंबन और कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन स्थल पर बड़ी संख्या में नर्सें एकजुट होकर नारेबाजी करती रहीं।
बहराइच/जनमत न्यूज। बहराइच मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को स्टाफ नर्सों ने जमकर प्रदर्शन किया। नर्सों ने HOD मिथलेश पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके तत्काल निलंबन और कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन स्थल पर बड़ी संख्या में नर्सें एकजुट होकर नारेबाजी करती रहीं।
स्टाफ नर्सों का आरोप है कि HOD मिथलेश ने चार प्रशिक्षु डॉक्टरों के साथ मिलकर स्टाफ नर्स नमन शर्मा को पीटा और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके विरोध में नर्सें लामबंद हो गईं और प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
प्रदर्शनकारी नर्सों का कहना है कि HOD मिथलेश का व्यवहार लंबे समय से बेहद खराब रहा है। वे अक्सर स्टाफ नर्सों के साथ दुर्व्यवहार और अपमानजनक भाषा का उपयोग करते हैं। नर्सों ने बताया कि अब हालात असहनीय हो चुके हैं, इसलिए वे कठोर कदम उठाने को मजबूर हैं।
स्टाफ नर्सों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि HOD मिथलेश और आरोपी प्रशिक्षु डॉक्टरों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे कार्य बहिष्कार पर चली जाएँगी। इससे अस्पताल में मरीज सेवाओं पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है। प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर अस्पताल प्रशासन ने नर्सों से बातचीत शुरू की है। संबंधित अधिकारियों का कहना है कि आरोपों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Janmat News 
