'राहु-केतु' का मजेदार टीजर रिलीज, फुल ऑन एंटरटेनमेंट के साथ एक्शन और सस्पेंस का तड़का

फुकरे फिल्म से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की जोड़ी हर किसी की फेवरेट मानी जाती है।

'राहु-केतु' का मजेदार टीजर रिलीज, फुल ऑन एंटरटेनमेंट के साथ एक्शन और सस्पेंस का तड़का
Published By- Diwaker Mishra

मुंबई/जनमत न्यूज़। फुकरे फिल्म से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की जोड़ी हर किसी की फेवरेट मानी जाती है। फुकरे फ्रेंचाइजी के जरिए इन दोनों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। अब एक बार फिर से वरुण और पुलकित अपनी नई फिल्म राहु केतु के जरिए फैंस को गुदगुदाने के लिए आ रहे हैं।

कुछ दिन पहले फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था और अब मेकर्स की तरफ से इसका लेटेस्ट टीजर रिलीज किया गया है। राहु केतु का ये टीजर आपको हंसी से लोटपोट करने पर मजबूर कर देगा।

राहु केतु का टीजर

जी स्टूडियो ने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर आज गुरुवार को राहु केतु का टीजर वीडियो रिलीज किया है। 1 मिनट 56 सेकंड के इस टीजर में आपको पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की जोड़ी फुल ऑन धमाल मचाती हुई नजर आएगी।

टीजर देखने पर पता चल रहा है कि फिल्म दो ऐसे लड़कों की कहानी है, जिन्हें पूरा गांव पनौती मानता है और मनहूस समझता है क्योंकि ये दोनों जहां भी जाते हैं वहां सारा काम बिगाड़ देते है। कॉमेडी के अलावा राहु केतु में आपको एक्शन और सस्पेंस भी देखने को मिलेगा।

पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा के अलावा इस मूवी चंकी पांडे, पीयूष मिश्रा, अमित सियाल और एक्ट्रेस शालिनी पांडे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।

फिल्म की कहानी और निर्देशन विपुल विज ने किया है, जो इससे पहले फुकरे, आगे से राइट और सात उच्चके जैसी शानदार कॉमेडी मूवीज की कहानी लिख चुके हैं। राहु केतु का टीजर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।

कब रिलीज होगी राहु केतु

राहु केतु के टीजर के साथ रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है। 16 जनवरी 2026 को राहु केतु सिनेमाघरों में रिलीज होगी।