हाथरस में पुलिस की दबंगई का आरोप, घर में घुसकर महिलाओं-पुरुषों से की मारपीट, DVR और मोबाइल भी ले गए

थाना क्षेत्र के हल्का इंचार्ज त्रिवेंद्र सिंह पीआरबी 112 की टीम के साथ दो भाइयों के बीच हुए आपसी विवाद को सुलझाने पहुंचे थे, लेकिन विवाद शांत कराने के बजाय पुलिसकर्मियों ने परिवारवालों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

हाथरस में पुलिस की दबंगई का आरोप, घर में घुसकर महिलाओं-पुरुषों से की मारपीट, DVR और मोबाइल भी ले गए
REPORTED BY - HOMESH MISHRA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हाथरस/जनमत न्यूज़। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के कछपुरा में पुलिस की दबंगई का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि थाना क्षेत्र के हल्का इंचार्ज त्रिवेंद्र सिंह पीआरबी 112 की टीम के साथ दो भाइयों के बीच हुए आपसी विवाद को सुलझाने पहुंचे थे, लेकिन विवाद शांत कराने के बजाय पुलिसकर्मियों ने परिवारवालों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिसकर्मी घर में घुस आए और महिलाओं व पुरुषों को गंदी-गंदी गालियां देते हुए बेरहमी से पीटा। इस दौरान विरोध करने पर पीड़ित परिवार के बेटे को भी जमकर पीटा गया।

घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन आरोप है कि पुलिसकर्मी जाते समय CCTV का DVR और मोबाइल फोन भी छीनकर ले गए, ताकि मारपीट का प्रमाण न रह जाए।

पीड़ितों का आरोप है कि हल्का क्षेत्र प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह ने धमकी दी कि यदि उन्होंने किसी उच्च अधिकारी से शिकायत की तो उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भेज दिया जाएगा।

पुलिस की कथित धमकियों और दहशत के बीच पीड़ित परिवार ने हिम्मत जुटाकर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा को पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत दी है। घटना के बाद परिवार में भय का माहौल बना हुआ है। मामले ने स्थानीय स्तर पर पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, हालांकि घटना पर उच्च अधिकारियों की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।