व्यापारी का अपहरण कर फिरौती लेने वाले आठ आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फतेहपुर जिले की पुलिस ने तमंचे के नोक पर व्यापारी का अपहरण कर फिरौती लेने वाले आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के कब्जे से फिरौती के 10 लाख की रकम में से सात लाख रुपए, एक कार, दो मोटरसाइकिल, एक सोने की अंगूठी समेत तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

फतेहपुर/जनमत। यूपी के फतेहपुर जिले की पुलिस ने तमंचे के नोक पर व्यापारी का अपहरण कर फिरौती लेने वाले आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के कब्जे से फिरौती के 10 लाख की रकम में से सात लाख रुपए, एक कार, दो मोटरसाइकिल, एक सोने की अंगूठी समेत तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी नवयुवक हैं और एक आरोपी जो कि यूपी इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा दे रहा है। सभी अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था।
आपको बता दें कि जिले के थाना कोतवाली के लखनऊ बायपास के पास का रहने वाला व्यापारी संदीप गुप्ता जो हुसैनगंज कस्बे में स्टेशनरी और जूते, चप्पल का थोक विक्रेता है। जिसका अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया था और छोड़ने के एवज में 10 लाख 50 हजार रुपए की फिरौती मांगी थी और व्यापारी ने अपहरणकर्ताओं की यह डिमांड पूरी भी कर थी और उसे छोड़ भी दिया गया था। छोड़ने से पहले इस घटना के बारे में पुलिस को न बताने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद डरे सहमे व्यापारी ने पुलिस को इस घटना की जानकारी देते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। जिसके बाद एसपी धवल जायसवाल ने बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए सभी आठों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों के कब्जे से फिरौती के सात लाख रुपए, एक कार, दो मोटरसाइकिल, एक सोने की अंगूठी समेत तमंचा व कारतूस बरामद करते हुए जेल भेज दिया है।
इस पूरे घटनाक्रम के सफल अनावरण के लिए एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा भी की है। इस अपराधिक घटना में दो स्टूडेंट्स भी हैं जिनका एजुकेशनल बैकग्राउंड है। वह भी इस घटना में शामिल हैं। पूर्णतया: डरा धमका कर पैसा लेने का इनका प्रयास था। जोकि भौतिक संसाधन के शौकीन थे जो उनको पूरा करने के लिए पैसे की आवश्यकता थी। जिसके लिए अपराध कारित करने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। एक ही व्यक्ति है जिसका अपराधिक इतिहास है, बाकी जो है उनका पहला अपराध है।
REPORTED BY - BHIM SHANKAR
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR