दिल्ली-एनसीआर में तूफान और बारिश ने मचाई तबाही, कई मौतें

दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बाद मौसम में आया बदलाव राहत की बजाय तबाही लेकर आया...

दिल्ली-एनसीआर में तूफान और बारिश ने मचाई तबाही, कई मौतें
Published By: Satish Kashyap

दिल्ली/जनमत: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बाद मौसम में आया बदलाव राहत की बजाय तबाही लेकर आया। बुधवार रात आए तेज आंधी-तूफान और बारिश ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर को हिला कर रख दिया।

तेज हवाओं और बारिश के कारण कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और यातायात पर भी असर पड़ा। मेट्रो, ट्रेन और हवाई उड़ानों में देरी हुई। अलग-अलग घटनाओं में एनसीआर में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई।

दिल्ली में दिनभर गर्मी और उमस थी, लेकिन शाम 7 बजे के बाद अचानक तेज धूलभरी आंधी चली। पालम और सफदरजंग में हवा की रफ्तार 72-79 किमी/घंटा दर्ज की गई। तूफान के बाद कई जगह पेड़ और खंभे उखड़ गए, जिससे बिजली गुल हो गई और सड़कों पर जाम लग गया।

हवाई सेवाएं बाधित हुईं—दिल्ली एयरपोर्ट पर 11 फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया और 50 उड़ानों में देरी हुई। रेल सेवा भी प्रभावित हुई—14 ट्रेनें देरी से चलीं और दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर ट्रेनों को धीमी गति से चलाना पड़ा।

मेट्रो सेवा भी ठप रही—एक्वा लाइन पर परी चौक से ग्रेटर डिपो तक मेट्रो दो घंटे रुकी रही। नमो भारत ट्रेन के ट्रैक पर भी पेड़ गिरने से संचालन में बाधा आई।

दिल्ली में दो लोगों की जान गई—हजरत निजामुद्दीन में दिव्यांग व्यक्ति बिजली के पोल की चपेट में आ गया और गोकुलपुरी में 22 वर्षीय युवक की पेड़ गिरने से मौत हो गई।

गाजियाबाद में भी तीन लोगों की मौत हुई—हापुड़ रोड पर बाइक सवार पर पेड़ गिर गया, खोड़ा में स्कूल की दीवार झुग्गी पर गिरी, और निडौरी गांव में महिला नाले में गिरने से डूब गई।

नोएडा में दो मौतें हुईं—ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में रेलिंग गिरने से बुजुर्ग महिला की गर्दन कट गई और उनका नाती घायल हुआ। इसके अलावा निर्माणाधीन दीवार गिरने और खंभे गिरने से तीन लोग घायल हुए।

ग्रेटर नोएडा में एक अध्यापक की भी मौत हुई, जब उन पर पेड़ गिर गया।

तूफान ने 300 से अधिक पेड़, बिजली के खंभे और एक निर्माणाधीन ट्रांसमिशन टावर गिरा दिया, जिससे पूरे एनसीआर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।