'...तो बिहार में 200 मंदिर बनाकर दिखाइए' – खेसारी लाल यादव का NDA पर तीखा हमला, उठाए रोजगार और शिक्षा के सवाल

भोजपुरी स्टार और RJD नेता खेसारी लाल यादव ने बिहार चुनाव में NDA पर तीखा हमला बोला। उन्होंने मंदिर निर्माण के साथ-साथ रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर ध्यान देने की मांग की।

'...तो बिहार में 200 मंदिर बनाकर दिखाइए' – खेसारी लाल यादव का NDA पर तीखा हमला, उठाए रोजगार और शिक्षा के सवाल
Published By- A.K. Mishra

बिहार/जनमत न्यूज़:-  भोजपुरी सुपरस्टार और आरजेडी नेता खेसारी लाल यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एनडीए पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने चुनावी रैलियों में NDA की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि राम मंदिर का निर्माण जरूरी है, लेकिन रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की अनदेखी नहीं हो सकती।

खेसारी लाल यादव ने जोर देकर कहा, “राम मंदिर बनना जरूरी है, लेकिन क्या अस्पताल बनाना जरूरी नहीं? क्या रोजगार जरूरी नहीं? क्या शिक्षा जरूरी नहीं? मंदिर हमारे बच्चों का भविष्य नहीं तय कर सकते।”

उन्होंने बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर मंदिर ही सब कुछ है, तो “बिहार में 200 मंदिर बनाकर दिखाइए और बताइए कि कितने बच्चों का भविष्य मंदिरों ने बदल दिया?”

‘NDA सिर्फ नफरत और धर्म की राजनीति करती है’ — खेसारी लाल

तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन का समर्थन करते हुए, खेसारी ने NDA पर 20 सालों में कोई फैक्ट्री नहीं लगाने, रोजगार नहीं देने और सिर्फ धर्म के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “NDA रोजगार की बात नहीं करती। वे हमेशा हिंदुत्व, मंदिर-मस्जिद और धर्म की बातें करते हैं। बेरोजगारी के कारण ही समाज में नफरत फैलती है।”

खेसारी ने यह भी कहा कि बिहार के नौजवानों को अपने घर से दूर जाना पड़ता है क्योंकि राज्य में रोजगार के अवसर नहीं हैं। “हमें घर से दूर भेजने के लिए ट्रेनें तो मिलती हैं, लेकिन नौकरी नहीं मिलती, जिससे हम अपने परिवार के साथ रह सकें।”

आखिर में खेसारी ने कहा कि उन्हें पैसे की जरूरत नहीं है, बस काम चाहिए जिससे वे अपनी आजीविका चला सकें। “हम पैसे नहीं मांग रहे, हमें काम दो। हम मेहनत करके अपने बच्चों का भविष्य बनाना चाहते हैं, लेकिन ये सरकार हमें वो मौका नहीं देती।”